Header Ads

IND vs IRE T20 Live: ओपनिंग के लिए उतरे रोहित-विराट, आयरलैंड ने 97 रन का लक्ष्य दिया, हार्दिक को तीन विकेट

 

 रोहित-विराट क्रीज पर

भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग के लिए उतरे हैं। दोनों करीब दो साल बाद टी20 में ओपनिंग करने आए हैं। आयरलैंड के तरफ से मार्क अडायर ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए सात रन है। ओवर की आखिरी गेंद पर गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई, लेकिन बालबिर्नी कैच नहीं ले सके। गेंद चौके के लिए गई।

भारत ने आयरलैंड को 96 रन पर समेटा

आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाए। उन्होंने 26 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। 

आयरलैंड की पारी
आयरलैंड की शुरुआत खराब रही थी। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबिर्नी को पवेलियन भेजा। स्टर्लिंग दो और बालबिर्नी पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद हार्दिक पांड्या का कहर देखने को मिला। उन्होंने लोर्कन टकर (10), कर्टिस कैंफर (12) और मार्क अडायर (3) को आउट किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने हैरी टेक्टर (4) और जोशुआ लिटिल (14) को पवेलियन भेजा। सिराज ने जॉर्ज डॉकरेल (3) और अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी (0) को पवेलियन भेजा। डेलानी आखिरी विकेट के रूप में नो बॉल पर फ्री हिट पर रन आउट हुए। भारत की ओर से हार्दिक ने तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिला। मोहम्मद सिराज और अक्षर को एक-एक विकेट मिला।

न्यूयॉर्क में यह दूसरा मैच है और लगातार तीन पारियों में यहां पर टीम 100+ का स्कोर नहीं बना पाई है। इससे पहले श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में श्रीलंकाई टीम 77 रन बना पाई थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इसे चेज किया था। अब आयरलैंड की टीम भी इस फहरिस्त में शामिल हो गई है।

No comments

Powered by Blogger.