Header Ads

IND vs IRE: रोहित के साथ ओपनिंग करेंगे विराट, टी20 में इतनी बार साथ पारी की शुरुआत कर चुके दोनों, देखें आंकड़े

टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान ने टॉस के वक्त बताया कि यशस्वी जायसवाल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। इसका मतलब यही था कि रोहित के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने उतरेंगे। आखिरकार फैंस की यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई।

दरअसल, अभी से नहीं बल्कि 2021 से ही इस बात की चर्चा चल रही है कि रोहित और विराट को टी20 में साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। हालांकि, न तो 2021 में और न ही 2022 टी20 विश्व कप में ऐसा हो पाया। अब टी20 विश्व कप 2024 में पहले ही मैच में भारतीय टीम एक नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरी है। रोहित और विराट टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर ये टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहते हैं तो भारतीय टीम खिताब अपने नाम कर सकती है।
IND vs IRE: Virat Kohli and Rohit Sharma Opening Stats and Runs Yashasvi Jaiswal T20 World Cup 2024
2 of 5
दरअसल, 2021 के टी20 विश्व कप से पहले ही इस बात की चर्चा थी कि रोहित और विराट ओपनिंग उतरेंगे। तब विराट कप्तान थे। ऐसे में उनसे कई मैचों के बाद यह पूछा गया था कि क्या वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे? तब विराट ने कहा था कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट का फैसला सर्वोपरि होगा। इसके बाद 2021 टी20 विश्व कप में रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग उतरे। टीम इंडिया तब ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं, 2022 में भी रोहित और राहुल ही ओपनिंग उतरे। अब करीब चार साल बाद रोहित इस मार्की टूर्नामेंट में विराट के साथ ओपनिंग उतरते दिखेंगे।दरअसल, 2021 के टी20 विश्व कप से पहले ही इस बात की चर्चा थी कि रोहित और विराट ओपनिंग उतरेंगे। तब विराट कप्तान थे। ऐसे में उनसे कई मैचों के बाद यह पूछा गया था कि क्या वह रोहित के साथ पारी की शुरुआत करेंगे? तब विराट ने कहा था कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन टीम मैनेजमेंट का फैसला सर्वोपरि होगा। इसके बाद 2021 टी20 विश्व कप में रोहित के साथ केएल राहुल ओपनिंग उतरे। टीम इंडिया तब ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हो गई थी। वहीं, 2022 में भी रोहित और राहुल ही ओपनिंग उतरे। अब करीब चार साल बाद रोहित इस मार्की टूर्नामेंट में विराट के साथ ओपनिंग उतरते दिखेंगे।    
टी20 प्रारूप में रोहित और विराट ने सिर्फ एक पारी में साथ ओपनिंग की है। 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान दोनों पारी की शुरुआत करने उतरे थे और 94 रन की साझेदारी कर डाली थी। हालांकि, यह पहला और आखिरी मैच था जब दोनों ओपनिंग उतरे। इसके पहले या बाद विराट ने कई मौकों पर ओपनिंग की। या तो वह शिखर धवन या फिर केएल राहुल के साथ भी ओपनिंग उतरे, लेकिन रोहित के साथ नहीं उतरे। विराट ने राहुल के साथ पांच पारियों में ओपनिंग की है और कुल 209 रन की साझेदारी कर चुके हैं। वहीं, धवन के साथ विराट ने एक बार ओपनिंग की और 64 रन की साझेदारी निभाई। एक बार 2012 में विराट गंभीर (26 रन की साझेदारी) के साथ और 2011 में मुरली विजय के साथ (18 रन की साझेदारी) ओपनिंग कर चुके हैं। विराट ने अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में ओपनिंग करते हुए नौ पारियों में 400 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए विराट ने 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। ओपनिंग करते हुए विराट का स्ट्राइक रेट 161.29 का रहा है। हाल ही में विराट ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस टूर्नामेंट में विराट ने 15 पारियों में 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे। विराट के ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 109 पारियों में 138.16 के स्ट्राइक रेट से 4037 रन बनाए हैं। इनमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।वहीं, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 116 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 142.11 के स्ट्राइक रेट से 3493 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं। नाबाद 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। रोहित ने आईपीएल 2024 में 14 पारियों में 417 रन बनाए थे। रोहित के ओवरऑल टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 143 पारियों में 139.93 के स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। अब जब वह विराट के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे तो फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। भारतीय टीम में ज्यादातर फैंस इन्हीं दोनों के हैं और शुरुआत में ही दोनों का साथ बल्लेबाजी के लिए आने से फैंस काफी खुश होंगे।

No comments

Powered by Blogger.