एक ही दिल है कितनी बार तोड़ोगे', पाकिस्तान की हार से टूटा मासूम फैन का दिल, खिलाड़ियों को लगाई लताड़
पाकिस्तान की टीम का सामना नौ जून को भारत से होगा। न्यूयॉर्क में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम विरोधियों को हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी जबकि पाकिस्तान अपनी पहली जीत की तलाश में है। पाकिस्तान के लिए गुरुवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। अमेरिका ने उन्हें शर्मनाक तरीके से हराकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपनी ताकत और कौशल का संदेश दिया। पाकिस्तान की इस हार ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मासूम लड़की को पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर अपना गुस्सा उतारते देखा जा सकता है।
दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने भी 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए। इसके बाद मैच सुपर ओवर में पहुंचा। अमेरिका ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।


Post a Comment