Header Ads

Maynak Yadav: 'रफ्तार के सौदागर' को स्पीड से है खासा प्यार, बुमराह-शमी नहीं, इस खूंखार गेंदबाज के दीवाने हैं मयंक यादव

Mayank Yadav पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक और युवा सितारे की किस्मत आईपीएल 2024 में चमकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे मयंक यादव ने 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए हर तरफ अपने नाम की सनसनी फैला दी है। मयंक का कहना है कि उनको रियल लाइफ में भी स्पीड से खासा प्यार है।




स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के मंच पर एक और युवा खिलाड़ी की किस्मत ने रातों-रात करवट ली है। लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद हर किसी की जुबान पर इस युवा तेज गेंदबाज का नाम है।

अपने डेब्यू मुकाबले में ही 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक इस बॉलर ने हर तरफ सनसनी फैला दी है। नाम है मयंक यादव। 21 साल की उम्र में जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज को पानी पिलाने वाले मयंक को रियल लाइफ में भी स्पीड से खासा प्यार है।

No comments

Powered by Blogger.