LSG vs PBKS Pitch Report: लखनऊ में गर्दा उड़ाएंगे बल्लेबाज या गेंदबाजों का होगा बोलबाला, इकाना में टॉस हारना मना है!
आईपीएल 2024 के 11वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी। लखनऊ को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं पंजाब को लास्ट मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पटखनी दी थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इकाना की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
इकाना स्टेडियम ने अब तक कुल 7 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, सिर्फ एक ही मैच में रनों का पीछा करने वाली टीम जीत का स्वाद चख सकी है। यानी साफ है कि टॉस इस मैदान पर बड़ा किरदार निभाता है।
लखनऊ को पहली जीत की तलाश
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। पहले मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सिर्फ कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन ही लय में दिखाई दिए थे। क्विंटन डिकॉक से टीम इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद जरूर करेगी। वहीं, गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।


Post a Comment