Header Ads

RCB vs LSG: क्विंटन डिकॉक ने चिन्नास्वामी में उड़ाया गर्दा, खेली विस्फोटक पारी; गेल-बटलर के खास क्लब में हुए शामिल

 आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हो रही है। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने चिन्नास्वामी के मैदान पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर धमाल मचाया। डिकॉक ने अपनी पारी के दौरान 8 चौके और पांच छ्क्के जमाए। डिकॉक ने आईपीएल में 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं।


स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चिन्नास्वामी के मैदान पर क्विंटन डिकॉक ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज ने आरसीबी के गेंदबाजी अटैक से खूब खिलवाड़ किया। डिकॉक ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए महज 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। डिकॉक के बल्ले से निकला यह इस सीजन का दूसरा अर्धशतक है।

डिकॉक ने उड़ाया गर्दा

केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करने उतरे क्विंटन डिकॉक शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए। डिकॉक ने पारी के पहले ही ओवर में रीस टॉपले की गेंद पर दो दनदनाते हुए चौके जमाए। पारी के तीसरे ओवर में डिकॉक ने मोहम्मद सिराज को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ दो लगातार गगनचुंबी छक्के जड़े।

लखनऊ के सलामी बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 36 गेंदों पर आईपीएल 2024 का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। डिकॉक ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन की तूफानी पारी खेली। अपने इस पारी के दौरान डिकॉक ने 8 चौके और पांच छकके जमाए।

यह भी पढ़ेंIPL 2024 के प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये चार टीमें, Brett Lee ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

तीन हजार रन भी किए पूरे

क्विंटन डिकॉक ने अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में 3 हजार रन भी पूरे किए। डिकॉक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 3,000 हजार रन पूरे वाले पांचवें बल्लेबाज हैं। लखनऊ के ओपनर ने इस लीग में अपनी 99वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। आईपीएल में सबसे तेज 3 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने यह उपलब्धि 75वीं इनिंग में हासिल की थी।

राहुल-पडिक्कल रहे फ्लॉप

क्विंटन डिकॉक ने केएल राहुल के साथ मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स को दमदार आगाज दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 53 रन जोड़े। हालांकि, कप्तान राहुल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 20 रन बनाकर चलते बने। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने एकबार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस 15 गेंदों में 24 रन बनने के बाद मैक्सवेल का शिकार बने।


No comments

Powered by Blogger.