Header Ads

जनकपुर के खिलाफ कर्णाली का मीडियम टारगेट

 

काठमांडू - नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के क्वालीफायर-टू में गुरुवार को करनाली याक्स ने जनकपुर बोल्ट्स के खिलाफ मीडियम गोल पेश किया। कीर्तिपुर के टीयू ग्राउंड पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी करनाली ने 119 रन का लक्ष्य रखा।

करनाली 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी. इसमें सबसे बड़ा योगदान गुलसन झा का था. उन्होंने 20 गेंदों पर 25 रन बनाए.

मोहम्मद मोहसिन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। ओपनर देव खनाल ने 24 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. दूसरे सलामी बल्लेबाज जयकिशन कोल्सवाला एक रन पर आउट हो गये. उनके तीन विदेशी खिलाड़ियों का योगदान औसत ही रहा. इनमें से जिसान मकसूद ने 12 रन, विलियम बोसिस्टो ने 14 रन और चैडविक वाल्टन ने 11 रन बनाए. अंत में अनीस ठाकुरी ने 12 रन जोड़े।



No comments

Powered by Blogger.